
DAV कॉलेज जालन्धर में सप्तदिवसीय कैंप का आरम्भ
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Seven day camp started at DAV College Jalandhar : प्राचार्य डॉ राजेश कुमार जी के दिशानिर्देशों के अनुसार और समन्वयक प्रो. एस. के. मिड्डा जीके मार्गदर्शन में डी.ए. वी.कॉलेज जालन्धर की एनएसएस इकाई की ओर से शीतकालीन कैंप का शुभारम्भ मुख्यातिथि अस्सिटेंट डॉयरेक्टर यूथ सर्विसिस श्री जसपाल सिंह के करकमलों से हुआ, जिसमें 60 स्वयंसेवक छात्र/छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। मुख्यातिथि ने राष्ट्र निर्माण में युवा छात्र/छात्राओं को एनएसएस के प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। समन्वयक प्रो. एस.के. मिड्डा ने भी एनएसएस से जुड़कर छात्रों को दूसरों के लिए समर्पित हो कर कार्य करने और अपना सर्वाङ्गीण विकास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार रखे, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक, डॉ गुरजीत कौर, प्रो.गगन मैदान, डॉ प्रदीप कौर, डॉ राजकृपाल सिंह और प्रो.किरणदीप कौर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अन्त में डॉ गुरजीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।