
P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के एनएसएस विंग द्वारा गांव पतारा में सात दिवसीय कैंप का आयोजन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Seven day camp organized by NSS wing of P.C.M.S.D College for Women, Jalandhar at village Patara : पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के एनएसएस विंग द्वारा गांव पतारा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पैंतालीस से अधिक वोलंटियर्स ने भाग लिया जिसमें ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए वालंटियर्स द्वारा ग्रामीणों के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया। वालंटियर्स ने प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों व पार्कों में पौधरोपण किया। ग्रामीणों ने भी वृक्षारोपण में सहयोग दिया। ग्रामीणों ने भविष्य में भी पौधारोपण का कार्य जारी रखने का वादा किया। वालंटियर्स ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए चीन स्मोकिंग की कला का भी प्रदर्शन किया। वालंटियर्स ने घर-घर जाकर यह प्रदर्शित किया कि कचरे से सर्वोत्तम सामग्री कैसे बनाई जाती है। गांव के मुखिया श्री सतपाल बधन ने इन गतिविधियों के लिए वालंटियर्स को बधाई दी और प्रोत्साहित किया। अध्यक्ष श्री. नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री. विनोद दादा, प्रबंधन समिति के माननीय सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने शिविर के आयोजन के लिए एनएसएस विंग के प्रयासों की सराहना की। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता भल्ला, श्रीमती मनमीत कौर, श्रीमती अकविंदर कौर और डॉ अंजू बाला के निर्देशन में किया गया।