सेवा केंद्रों में आधार कार्ड से संबधित सेवाएं शुरू - News 360 Broadcast

सेवा केंद्रों में आधार कार्ड से संबधित सेवाएं शुरू

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (संपादक ): Services related to Aadhaar card started in service centers :पंजाब सरकार के प्रशासकीय सुधार विभाग द्वारा नागरिकों के लिए सेवा केंद्रों में आधार कार्ड के पहचान और रिहायश का प्रमाण (प्रुफ ऑफ एंडंटिटी और प्रुफ ऑफ एडरैस) को अपडेट करने की सुविधा शुरू की है। सेवा केंद्रों में इस सेवा के लिए केवल 50 रुपये का फीस ली जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कमिश्नर पंकज बंसल ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत अब जिला निवासी अब सेवा केंद्रों में प्रुफ ऑफ एंडंटिटी और प्रुफ ऑफ एडरैस को अपडेट करवा सकेंगे और इस सेवा के लिए उन्हें सेवा केंद्रों पर केवल 50 रुपये की फीस देनी होगी। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 35 सेवा केंद्र कार्यरत हैं, जिनमें से 34 सेवा केंद्र आधार कार्ड से संबंधित सुविधाएं मुहैया करवा रहे है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)