
Jalandhar: बस्ती बावा खेल नहर में अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
जालंधरः पंजाब में जालंधर जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सोमवार सुबह बस्ती बावा खेल में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी मुताबिक बस्ती बावा खेल के नजदीक पड़ी नहर एक शव मिला, जिसकी हालत बहुत ही खराब है। बताया जा रहा है कि शव के खराब हालत में होने के कारण अभी तक इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।