मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार आयोजित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता और फैशन स्टाइलिस्ट सहर हाशमी और उनकी टीम द्वारा छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सहर हाशमी और उनकी टीम मोटरसाइकिल पर दिल्ली से कश्मीर तक का सफर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी आ रही समस्यायों के मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए कर रही है। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने शुरू में कहा कि सहर हाशमी खुद बचपन से ही मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रही हैं। उन्होंने लंबे संघर्ष के माध्यम से इस समस्या पर काबू पाया है और इसलिए छात्रों को जागरूक कर रही हैं। आजकल आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करना बहुत जरूरी है।

वहीं सहर हाशमी ने कहा कि छात्रों को किसी भी तरह से संकोच नहीं करना चाहिए। मानसिक स्वास्थ्य पर काबू पाना बेहद जरूरी है। इसके लिए संगीत, खेल, नृत्य या बातचीत चिकित्सा का उपयोग किया जा सकता है। मौन इसका इलाज नहीं है। उनकी टीम ने छात्रों को बेहतर ढंग से समझने के लिए पर्चे भी वितरित किए गए तथा हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए। इस सेमिनार को गुजरात से आए हुए देव देसाई ने भी संबोधित किया। नाज़मीन शेख ने साहस का गीत गाकर छात्रों को प्रेरित किया। मंच का संचालन मेजर पंकज गुप्ता ने बहुत दिलचस्प तरीके से किया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की रेड रिबन सोसाइटी द्वारा किया गया। गया। इस अवसर पर डॉ. संजय बंसल, मैडम मीना बंसल, संदीप कुमार अध्यक्ष रेड रिबन सोसाइटी की अध्यक्ष मैडम सविता और अभिषेक कुमार भी उपस्थित थे।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

HMV कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाई सेकंड पोजीशन