
दमोरिया फ्लाईओवर के निचे मिली अर्धनग्न लाश, इलाके में फैली सनसनी
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST
जालंधर: Semi-naked dead body found under Damoria flyover, sensation spread in the area: जालंधर के दमोरिया पुल सुविधा सेंटर के पास के इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब वहां एक व्यक्ति की अर्धनग्न लाश मिली। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है की यह हत्या है या फिर आत्महत्या। यह इलाका थाना रामामंडी के अंतर्गत आता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ़िलहाल शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है।
चश्मदीदों का कहना है वह शुक्रवार रात को पुल के नीचे सोए थे। लेकिन जब सुबह उठकर देखा तो खंबे के पास एक लाश लटक रही है। उनका कहना है कि यह व्यक्ति रात को यहां नहीं सोया था। लोगों ने तुरंत शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत खंभे पर लटके शव को नीचे उतारा और वहां सोने वाले सभी लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस को मृतक की लाश के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे की शव की पहचान हो सके।
मौके पर पहुंचे थाना रामामंडी के प्रभारी ने बताया कि फिलहाल 174 की कार्रवाई कर शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। बाकी अभी पहचान होने के बाद ही यह पता चल सकता है कि यह हत्या है या उसने किसी परेशानी के चलते आत्महत्या की है। बाकि कारणों की पुलिस द्वारा अभी जाँच जारी है।