HMV में जोशभरा रहा 7 दिवसीय NSS कैंप का दूसरा दिन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर के हंस राज महिला महाविद्यालय के एनएसएस के विशेष सात दिवसीय कैंप में वालंटियर्स ने आज गिलां गांव में अपनी सेवाएं प्रदान की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने वालंटियर्स को शुभकामनाएं देते हुए गांव की ओर रवाना किया तथा बहुत निष्ठा व लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी। एनएसएस एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने भी सकारात्मक सोच के साथ गांव में जाकर सेवा कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोग्राम आफिसर डॉ. वीना अरोड़ा, हरमनु के साथ वालंटियर्स ने गिलां गांव में जाकर सरपंच बलविन्द्र कौर के निर्देशानुसार जहां सफाई की आवश्यकता थी, वहां स्वच्छता अभियान चलाया।

पंचायत घर के प्रांगण को स्वच्छ किया, पंचायत घर की दीवारों पर स्वच्छता संबंधी चित्र अंकित किए। वालंटियर्स ने गांववासियों को डिजिटल जागरूकता भी प्रदान की। उन्होंने उन्हें कैशलैस अवेयरनेस प्रदान करते हुए गूगल पे, पेटीएम इत्यादि की जानकारी दी। गांव से लौटने के बाद वालंटियर्स ने स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कॉलेज के बोटैनिकल गार्डन की सफाई भी की। कैंप में डॉ. ज्योति गोगिया, सोनिया महेंद्रू, शैलेन्द्र, परमिंदर भी उपस्थित थे।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम