
उत्तर भारत में भीषण गर्मी, तंदूर की तरह गर्म हुआ पंजाब
NEWS360BROADCAST
पंजाब:Scorching heat in North India, Punjab heated up like a tandoor: समूचा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में आ चुका है। गर्मी के मारे पंजाब में भी अधिकतर स्थानों पर पारा 43 डिग्री पार कर गया है और इस कारण गर्मी, चिलचिलाती धूप के साथ लोगों पर कहर ढा रही है। पंजाब के तमाम जिला मुख्यालयों में सभी कार्यालय दोपहर 2:00 बजे बंद हो जाते हैं और पब्लिक के लिए भीषण गर्मी में अपने कामकाज को खत्म करना टेढ़ी खीर बन गया है।
पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह इन दिनों चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग बेहाल हैं। इसकी वजह नौतपा है। जानकारी के अनुसार नौतपा 25 मई से शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई से 2 जून तक नौतपा रहने वाला है लेकिन 28 मई तक बारिश की गतिविधियों के कारण तापमान में गिरावट आने वाली है। इसके बाद एक बार फिर पारा चढ़ने वाला है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई जा रही है कि नौतपा से ज्यादा परेशानी नहीं होगी।