HMV में साइंस समर स्कूल की शुरूआत

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में डीबीटी के तत्त्वावधान में 6 से 11 जून, 2025 तक साइंस समर स्कूल का आयोजन किया गया। समर स्कूल के पहले दिन प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को इस तरह के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं में स्किल विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि वे उन समस्याओं का समाधान ढूंढ सकें जिनका हम आज सामना कर रहे हैं विशेषकर जलवायु परिवर्तन, वेस्ट मैनेजमेंट आदि।

उन्होंने कहा कि ये हैंडस ऑन ट्रेनिंग वर्कशाप इस प्रकार से डिजाइन की गई है कि इससे छात्राओं को बहुत लाभ मिलेगा। साइंस फैकल्टी की अध्यक्षा दीपशिखा और समर स्कूल की कनवीनर डॉ. सलोनी शर्मा ने प्रिंसिपल डॉ. अजय सरोन का ग्रीन प्लांटर देकर स्वागत किया। दीपशिखा ने छुट्टियों के दौरान इस समर स्कूल के लिए खुद को रजिस्टर कराने वाली छात्राओं का भी स्वागत किया।

प्रोग्राम कोआर्डिनेटर व बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने छात्राओं को डीबीटी व भारत सरकार की विभिन्न स्कीमों की जानकारो दी तथा साइंस में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया। स्कूल समर के पहले दिन छात्राओं को बॉटनी विभाग द्वारा हैंडस-ऑन-ट्रेनिंग करवाई गई। उन्हें बोटानिकल गार्डन का भी दौरा करवाया गया तथा विभिन्न उपकरणों का प्रयोग करना सिखाया।

उन्होंने मिट्टी के विश्लेषण के विभिन्न प्रयोग किए तथा डॉ. श्वेता चौहान व डॉ. रमनदीप की गाइडेंस में सिथेंटिक बीज बनाए। कोर्स कोऑर्डिनेटर और डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र, डॉ. हरप्रीत सिंह, सुमित, डॉ. वंदना, डॉ. शुचि, डॉ. सिम्मी, डॉ. साक्षी, सुशील, डॉ. गगनदीप, डॉ. गौरव, डॉ. दीपाली और रवि भी मौजूद थे।

Related posts

HMV कॉलेज ने GNDU अमृतसर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी में की सहभागिता

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में मॉक पार्लियामेंट सत्र का आयोजन

PCMSD कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित कई गतिविधियों आयोजित