ORDER : कल से नए समय के अनुसार खुलेंगे स्कूल

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब /एजुकेशन)

पंजाब : शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है कि पंजाब भर में जो स्कूल धुंद और सर्दी के चलते 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बन्ध कर दिए गए थे। वह कल से यानी सोमवार 1 जनवरी से नए समय के अनुसार खुल रहे है। स्कूलों का नया समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खोलने के समय का फैंसला फिलहाल 14 जनवरी तक का लिया गया है।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

HMV कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाई सेकंड पोजीशन