
पंजाब में कल बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, सरकारी छुट्टी का हुआ ऐलान
NEWS360BROADCAST
चंडीगढ़:Schools and colleges will remain closed in Punjab tomorrow, government holiday declared:पंजाब में कल प्रदेश की मान सरकार द्वारा सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस ऐलान के तहत पंजाब में कल यानि 19 सितंबर को जैन समुदाय के महान त्योहार संवत्सरी के मद्देनजर सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है। सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कल प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस छुट्टी को कर्मचारियों को मिलने वाली आरक्षित छुट्टियों की सूची में शामिल किया गया है।