स्कॉलरशिप को लेकर BSF चौक पर SC स्टूडेंट्स का धरना, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा - News 360 Broadcast
स्कॉलरशिप को लेकर BSF चौक पर SC स्टूडेंट्स का धरना, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

स्कॉलरशिप को लेकर BSF चौक पर SC स्टूडेंट्स का धरना, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर: SC students protest in BSF Chowk over scholarship, police lathi-charged them:पिछले काफी समय से SC स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप को लेकर अपने हकों की सरकार से मांग कर रहे हैं। आज भी इस हक़ के लिए जालंधर के BSF चौक पर स्टूडेंट्स ने धरना लगाया। इस धरने से ट्रैफिक काफी जाम होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की।

समझाने के बावजूद जब स्टूडेंट्स वहां से हटने के लिए नहीं माने तो पुलिस ने उनको मामूली बल प्रयोग से वहां से खदेड़ा। SC स्टूडेंट्स के नेताओं को तो पुलिस जबरदस्ती पकड़ कर अपने साथ ले गई। बाद में पुलिस ने बाकी स्टूडेंट्स को भी वहां से भगा दिया।

स्टूडेंट्स का कहना है कि स्कॉलरशिप उनका हक़ है और वह उन्हें मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि एडमिशन का टाइम चल रहा है और स्कॉलरशिप न होने की वजह से उन्हें एडमिशन लेने में दिक्कत आ रही है। स्टूडेंट्स ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने गर्ल्स स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की। स्टूडेंट्स ने तो यहां तक कहा कि जब पुलिस उन्हें खदेड़ने वहां आई तो उनके साथ लेडीज पुलिस क्यूँ नहीं थी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)