शादी समारोह में हंगामा, खाने में देरी को लेकर युवकों ने की कैटरर-वेटर की पिटाई - News 360 Broadcast
शादी समारोह में हंगामा, खाने में देरी को लेकर युवकों ने की कैटरर-वेटर की पिटाई

शादी समारोह में हंगामा, खाने में देरी को लेकर युवकों ने की कैटरर-वेटर की पिटाई

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:Ruckus in wedding ceremony, youth beat up caterer-waiter for delay in food:जालंधर में बीती देर रात एक शादी समारोह में कैटरर-वेटर और शादी में आए युवकों में जमकर हंगामा हुआ। यह मामला जालंधर शहर के मिट्ठू बस्ती का है। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर यहां शादी समारोह में आर्डर लेट होने पर शादी में आए युवकों ने कैटरर और उसके स्टाफ को बुरी तरह से पीटा। इस मामले में कैटरर का आरोप है कि युवकों ने उसे तंदूर में फेंकने की भी कोशिश की थी। देर रात घायल कैटरर के परिजन उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। इस मामले की शिकायत उन्होंने थाना बावा बस्ती खेल में दर्ज करवाई है।

कैटरिंग का काम करने वाले इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शादी में आए कुछ युवकों ने नशे की हालत में उनके वेटर से कुछ खाने का सामान मांगा, जिसको देने में वेटर थोड़ा लेट हो गया। इस बात पर गुस्साए युवकों ने वेटर को पीटना शुरू कर दिया। जब वह वेटर को छुड़ाने गए तो उन्होंने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित ने कहा कि यदि लोग उसे न बचाते तो वह युवक उसे तंदूर में फेंक देते।

वहीं कैटरर अमृतपाल के भाई ने कहा कि मारपीट करने वाले युवकों ने उसके भाई के 2 दांत भी तोड़े हैं। उन्होंने उसका मेडिकल करवा कर थाना बस्ती बावा खेल में शिकायत दे दी ह। फिहाल पुलिस अभी जांच कर रही है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)