
भगवंत मान की प्रेस कांफ्रेंस में हुआ हंगामा, पत्रकारों ने राघव चड्ढा और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
न्यूज़360ब्रोडकास्ट,जालंधर
जालंधर में भगवंत मान का जमकर हुआ विरोध। भगवंत मान की प्रेस कांफ्रेंस में राघव चड्ढा और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। मामला बढ़ता देख कर भगवंत मान ने माफी मांगी। आपको बता दें कि पिछले दिनों पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब प्रेस क्लब में कांग्रेसी नेता दिनेश ढल्ल को आप में शामिल करवाया था।
उस दौरान आप के नेता इकबाल सिंह ढींढसा और डाक्टर शिवदयाल माली वहीं विरोध करने पहुंचे थे, जिससे कुछ लोगों ने प्रेस क्लब में हंगामा शुरू कर दिया। यहां तक कि प्रेस क्लब की सामान को भी नुकसान पहुंचाया। आज जब भगवंत मान एक होटल में पत्रकारो से वार्ता करने पहुंचे तो पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी की।
पत्रकारों के गुस्से को देखते हुए भगवंत मान ने माफी मांग कर जान छुड़ाई। इसके बाद पत्रकारों के सवाल पर घिरते नजर आए भगवंत मान प्रेस कांफ्रेस छोड़ कर ही चले गए।
Ruckus in Bhagwant Mann’s press conference, journalists raised slogans against Raghav Chadha and Arvind Kejriwal