पंजाब के इस थाने पर आरपीजी अटेक
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): RPG attack on this police station of Punjab : पंजाब में कानून एवं व्यवस्था की लगातार धज्जियां उड़ रही है। पंजाब में नया मामला मोहाली के सरहाली थाने पर आरपीजी अटेक का सामने आया है एवं भयंकर हथियार कैसे हमलावरों के हाथ लग गया है, इसमें सुरक्षा व्यवस्था की चिंता बढ़ा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाली थाने पर मध्य रात्रि 1 बजे आरपीजी अटैक हुआ एवं पुलिस विभाग में हड़कंप पैदा हो गया। इस हमले में पुलिस थाने की इमारत को क्षति पहुंची है।
CATEGORIES पंजाब