राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला: 5 दिन ओर बढ़ी मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड - News 360 Broadcast
राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला: 5 दिन ओर बढ़ी मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड

राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला: 5 दिन ओर बढ़ी मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(नई दिल्ली)Rouse Avenue Court’s decision: Manish Sisodia’s ED remand extended for 5 more days: दिन-प्रतिदिन दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ती ही चली जा रही हैं। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति मामले को लेकर मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड को पांच दिन और बढ़ा दिया है। जिसके अनुसार अब सिसोदिया को 22 मार्च तक जेल में ही रहना पड़ेगा। बता दें कि सिसोदिया की हिरासत आज खत्म हो रही थी। लेकिन ईडी ने सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत से 7 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार इससे पहले भी ईडी ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि अगर उन्हें सिसोदिया की रिमांड नहीं मिली तो अब तक जो भी जांच हुई है वह सब बेकार हो जाएगी। सिसोदिया के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पूछताछ के नाम पर एजेंसी उनके साथ टाइम-पास कर रही है। वह उन्हें सिर्फ इधर-उधर बैठाते हैं। पिछले सात दिनों में सिर्फ 11 घंटे ही पूछताछ हुई है। कोर्ट ने दोनों ओर की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया है।

बता दें कि ईडी ने कोर्ट में कहा कि अब जांच अहम मोड़ पर है अगर अभी हिरासत नहीं मिली तो सब मेहनत बेकार हो जाएगी। जांच एजेंसी ने बताया कि सीसीटीवी की निगरानी में ही सिसोदिया से अब पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 18,19 तारीख को बयान दर्ज करने के लिए दो लोगों को बुलाया गया है। वहीं सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा कि उनसे पूछताछ नहीं की जा रही। उनका कहना है कि पूछताछ के लिए उन्हें चाहे पूरी रात बैठाओ लेकिन पूछताछ तो करो, पर ये तो कुछ करते ही नहीं हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)