
DAV कॉलेज जालंधर के रोहन ने ‘वॉयस ऑफ पंजाब – सीजन 13 ‘ में फर्स्ट रनर अप पोजीशन हासिल की।
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Rohan from DAV College Jalandhar secured the first runner up position in ‘Voice of Punjab – Season 13’. : डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर अपने विद्यार्थियों को सदैव शिक्षा, खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में उच्च स्तरीय उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए ठोस मंच प्रदान करता आया है। विश्व प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह, सूफी गायक हंसराज हंस, बॉलीवुड पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह और पंजाबी गायक दिलजान आदि इस कॉलेज के छात्रों में उल्लेखनीय नाम हैं जिन्होंने संगीत के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसी संगीत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बी.ए. फाइनल के विद्यार्थी रोहन कुमार ने 2022-23 में पी.टी.सी. पंजाबी टी.वी. द्वारा आयोजित पंजाबी संगीत प्रतियोगिता ‘वॉयस ऑफ पंजाब-सीजन 13’ में फर्स्ट रनर अप पोजीशन हासिल की। इसमें प्रतिभागी को प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम तथा संगीतकार सचिन आहूजा द्वारा 50,000 रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया गया। रोहन की इस उपलब्धि के लिए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने विजेता प्रतिभागी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की ऐसी सांस्कृतिक प्राप्ति सचमुच ही समूह डीएवी परिवार को गौरवान्वित करने वाली हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह होनहार तथा प्रतिभाशील विद्यार्थी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच तक अपनी आवाज का जादू बिखेर कर डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर का नाम रोशन करेगा। विद्यार्थी रोहन कुमार को प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन देने के लिए उन्होंने रोहन के गुरु श्री मदन मंडार, प्रो. रीना, डीन, इएमए प्रो. राजन शर्मा तथा अभिभावकों को भी विशेष रूप से बधाई दी।