
Punjab में फिर हुई बड़ी वारदात, लुटेरों ने बंदूक की नोक पर रोडवेज बस के कंडक्टर को बनाया निशाना
लुधियाना: पंजाब में आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला लुधियाना जिले का है, जहां थाना लडोवाल के अधीन आते टोल प्लाजा बेरियल पर सतलुज दरिया के निकट आज सुबह 8:00 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने बंदूक की नोक पर रोडवेज बस के कंडक्टर से पैसों का बैग छीना और फरार हो गए। इस घटना के बाद रोडवेज बस चालकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ हाईवे के बीच बसें लगाकर जाम लगा दिया।
जानकारी मुताबिक लुधियाना से जालंधर की तरफ बस सवारियां लेकरआ रही थी। इसी दौरान जब बस लाडोवाल टोल प्लाजा को क्रास कर रही थी तो 3 युवक मोटरसाइकिल पर आए, जिन्होंने गन प्वाइंट पर बस रोकी और कंडक्टर का बैग छीनकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि कंडक्टर से लूट की इस वारदात के बाद सैकड़ों की तादाद में लोग बसों से बाहर निकलकर इकठ्टा हो गए और सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। लगभग 1 घंटे तक लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम रखा जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं बस चालकों ने थाना लडोवाल की पुलिस को उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने व एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन पर हाइवे को खाली किया।