
Road Accident In Mandi: जीप के खाई में गिरने से मां-पुत्र की दर्दनाक मौत
शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में शादी समारोह से वापस लौटते समय एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें मां-पुत्र की मौत हो गई तथा 2 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पधर उपमंडल के कुलांदर गांव निवासी काकू का परिवार शादी समारोह में शामिल होने नगरोटा गया हुआ था। रात करीब एक बजे ये लोग वापस अपने घर पहुंचे। जैसे ही चालक ने जीप को खड़ा किया और बाहर उतरा, वैसे ही जीप खुद ही चलने लग गई और लुढ़क कर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।