
पीटीयू की प्रोफेसर डॉ. हरमीन सोच एवं सहियोगी फैकल्टी के शोध पत्र चयनित
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Research papers of PTU Professor Dr. Harmeen Soch and associate faculty selected :आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ. हरमीन सोच एवं विभाग की गेस्ट फैकल्टी हरलीन पाबला के दो शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जरनल में प्रकाशन के लिए चयनित हुए हैं! ये जरनल एल्सेवियर पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित किये जायेंगे! शोध पत्र का विषय है “अप इन द एयर – एयरलाइन पैसेंजर ब्रांड एक्सपीरियंस एंड इम्पैक्ट ऑन ब्रांड सैटिस्फैक्शन बाई ब्रांड लव” है! डॉ. सोच ने बताया कि चयनित पेपर्स को जर्नल ऑफ एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट में प्रकाशित किया जाएगा! इस अध्ययन का उद्देश्य विमानन क्षेत्र में यात्री संतुष्टि को प्रभावित करने में किसी विशेष ब्रांड के साथ यात्री अनुभव के महत्व को बेहतर ढंग से समझना है। यह शोध पत्र उस परिघटना की भी व्याख्या करता है जिसके माध्यम से विपणन संचार चैनल यात्रियों के लिए हवाई यात्रा के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं।