जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा मुफ़्त कोचिंग क्लासों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो में सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्गों के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के लिए मुकाबलों की परीक्षायों की तैयारी के लिए मुफ़्त कोचिंग क्लासों की शुरुआत की जा रही है, जिस संबंधी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने बताया कि कोचिंग क्लासों में दाखिला टेस्ट के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की योग्यता कम से-कम ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है और इच्छुक युवा गूगल लिंक https//:forms.gle/yozU57UhbmJnu7Yb7 पर रजिस्टर कर सकते हैं।

उन्होंने युवाओं को बढ़-चढ़ कर इन कोचिंग क्लासों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का न्योता दिया ताकि वह भविष्य में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं की उपयुक्त तैयारी करके अपनी मनपसंद नौकरी प्राप्त कर सकें। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला प्रशासकीय काम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के दफ़्तर कमरा नं. 313 में पहुँच की जा सकती है या दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

HMV की बी.डिज़ाइन मल्टीमीडिया Sem-4 की छात्रा यूनिवर्सिटी में आई प्रथम

KMV की NCC कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन में असर्टिव्नेस पर अंतर्राष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन