क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर ने 25 जुलाई वाली सारी अप्वाइंटमेंट को 30 जुलाई तक पुन –शडयूल किया - News 360 Broadcast

क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर ने 25 जुलाई वाली सारी अप्वाइंटमेंट को 30 जुलाई तक पुन –शडयूल किया

Listen to this article
  • आवेदक शनिवार को उन सेवाओं का लाभ उठा सकते है जो 25 जुलाई को तकनीकी खराबी के कारण वंचित रह गए थे

NEWS 360 BROADCAST :

JALANDHAR : 25 जुलाई को सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण अप्वाइंटमेंट से वंचित रहने वाले पासपोर्ट आवेदकों को जरूरी राहत देते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय JALANDHAR  ने ऐसी सभी नियुक्तियों को 30 जुलाई (शनिवार) तक के लिए पुनर्निर्धारित किया है।

विवरण बारे जानकारी देते हुए, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने कहा कि आवेदक आरपीओ जालंधर के अधिकार क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्रों में में अपना आवेदन दिनांक 25.07.2022 को सरवर (पैन-इंडिया) तकनीकी समस्या के कारण एंटर नहीं कर पाए थे।पासपोर्ट अधिकारी जालंधर के आवेदन पर विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली ने फैसला लिया है कि प्रभावित पासपोर्ट आवेदकों को उनकी पासपोर्ट आवेदनों को फिर से शडयूल कर उनकी सुविधा के लिए 30.07.2022 (शनिवार) को नई अप्वाइंटमेंट दी गई है।

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी नई नियुक्ति तिथि की जांच करें और अपने आवेदनों संबंधी 30.07.2022 को समय पर संबंधित पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर पहुंचें।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)