HMV में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह का हुआ भव्यात्मक आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन में पी.जी. पंजाबी विभाग व पंजाब कला परिषद चंडीगढ़ के सहयोग से महिंदर सिंह रंधावा, सुरजीत पातर एवं मातृभाषा को समर्पित महाउत्सव, सम्मान समारोह (पंजाब गौर एवं मातृ भाषा सम्मान-2025) का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर जालंधर हिमांशु अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में पदमश्री डॉ. सुरजीत पातर जी की धर्मपत्नी भुपिन्दर पातर ने समारोह को शोभायमान किया। उनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन. के. सूद मौजूद रहे।

उनके साथ ही अमरजीत ग्रेवाल, चेयरमैन पंजाब कला परिषद वी स्वर्ण सिंह सवी, अश्विनी, योगराज अंगरीश भी उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम का आयोजन कोआर्डिनेटर डॉ. नवलय कौर के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रणयलन कर डीएवी गान से किया गया। इस उपरांत कॉलेज में प्राचार्या डॉ. अजय सरीन द्वारा गणमान्य सदस्यों का ग्रीन प्लांटर, ओम पताका, फाइन आर्ट्स विभाग की ओर से पेंटिंग व फुलकारी भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्त का शुभारंभ पदमश्री डॉ. सुरजीत पातर जी को नमन करते हुए किया एवं कहा कि सुरजीत पातर जी जैसा व्यक्तित्व इस संसार में सदैव चिरंजीवी रहेगा। उन्होंने समाज को नई सोच व नई दिशा प्रदान की।

उन्होंने इस उपरांत संस्था के गौरवान्वित इतिहास व उपलब्धियों से सभी को रूबरू करवाया। उन्होंने बताया कि संस्था प्रशासनिक, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सदैव अग्रणीय रही है। उन्होंने आगामी समय में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम कोआर्डिनेटर व पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. नवरूप कौर को बधाई दी एवं शुभाशीष दिया कि यह दो दिवसीय सेमिनार विस्मरणीय बने। इस उपरांत चेयरमैन पंजाब कला परिषद चंडीगढ़ स्वर्णजीत सिंह सत्री ने अपने संभाषण में रिबूटिंग पंजाच, नव सृजना की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि आज का यह समारोह वास्तव में पातर के स्वप्न का साकार रूप है। अमरजीत सिंह ग्रेवाल ने पंजाब नव सूजना के बारे में विस्तृत बातबीत करते हुए कहा कि आज एचएमवी के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम के कारण यह संस्था पंजाब के नवनिर्माण का आधार बनेगी।

इस अवसर पर डिजाइन विभाग व फाईन आर्ट्स विभाग की ओर से डॉ. राखी मेहता, डॉ. नीरू भारती, डॉ. शैलेन्द्र कुमार के संरक्षण में आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डॉ. नवरूप कौर व को-कोआर्डिनेटर डॉ. संदीप कौर के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। प्रबंधक कमेटी में विभागीय सदस्य कुलजीत कौर डॉ. बीना अरोड़ा, सतिंदर कौर, डॉ. मनदीप कौर, सिमरनजीत कौर, अमनदीप कौर उपस्थित रहे। द्वितीय स्तर में बंसरी नाल बहस कौन करे संवाद का आगाज डॉ. जमीरपाल कौर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी बठिंडा द्वारा किया गया एवं अनुजोत कौर द्वारा डॉ. सुरजीत पातर की शायरी का गायन किया गया। मंच संचालन कुलजीत कौर ने किया।

Related posts

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ने राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

KMV ने छात्राओं के लिए इंडस्ट्री विशेषज्ञ के साथ मिलकर आयोजित की कार्यशाला

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 2 दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन