न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय में ह्यूमैनिटीज व स्किल कोर्स की यूजी व पीजी प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में रौनक-ए-आमद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीनियर फैकल्टी मेंबर व डीन यूथ वेलफेयर डॉ. नवरूप कौर ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। इस शुभ अवसर पर प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाषीश दिया कि वह निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढें व अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। डॉ. नवरूप ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम एक दूसरे से जुड़ने व जानने-समझने का अवसर देते हैं।
उन्होंने कहा कि इस संस्था में आप जो सपने लेकर आए हैं, उन्हें कड़ी मेहनत से पूरा करने का प्रयास करें और जीवन में खूब तरक्की करें व ऊंचाइयों को छुएं। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदमयी बनाया। छात्राओं ने नृत्य, संगीत, गेम्स, पंजाबी भंगड़ा व मॉडलिंग इत्यादि विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभागिता की। इस आयोजन में अरविंदर कौर, रश्मि सेठी, अनुराधा ठाकुर व रेणु वालिया ने जजों की भूमिका निभाई। मॉडलिंग के अन्तर्गत छात्राओं को विभिन्न पदों से सम्मानित किया गया। यूजी की पाहुल जब्बल को मिस एचएमवी, सुखमन को फर्स्ट रनर अप, मान को सेकेंड रनर अप, दीवांशी जोशी को वुमैन ऑफ लैटर चुना गया। पीजी की नीतिका को मिस एचएमवी, सिमरदीप को फर्स्ट रनर अप, सृष्टि बहल को सेकेंड रनर अप, जसवीर को मिस एथनिक, ऊषा को मिस चीयरफुल चुना गया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. नीरू भारती शर्मा, सतिंदर कौर व डॉ. बलजिंदर सिंह द्वारा किया गया। मंच संचालन लवलीन कौर, प्रोतिमा मंडेर व डॉ. मनदीप कौर के मार्गदर्शन में स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं द्वारा किया गया। डॉ. बलजिंदर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ह्यूमैनिटिज व स्किल विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।