ब्रह्म कुमारीज द्वारा 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स में मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: ब्रह्म कुमारीज करतारपुर द्वारा जालंधर की 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्म कुमारीज की बहनों ने जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके प्रति अपनी आस्था और सम्मान प्रकट किया। अश्विनी कुमार झा कमांडेंट 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स ने ब्रह्म कुमारीज के इस आपसी भाईचारे और सौहार्द्रता को बढ़ावा देने वाले कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल हमारे जवानों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द्र की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।

वहीं इस अवसर पर ब्रह्म कुमारीज की ओर से बहन सीमा ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व हमें एक-दूसरे के प्रति प्रेम, समर्पण और कर्तव्य की याद दिलाता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में भाईचारे और एकता को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम के अंत में सभी जवानों की ओर से ब्रह्म कुमारीज की बहनों ने मिलकर शांति और समृद्धि की कामना की।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

HMV की छात्रा ने साउथ एशियन गेम्स में जीता गोल्ड व सिलवर मेडल

DAV कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का हुआ आयोजन