
हिमाचल में बारिश का कहर जारी, 213 सड़कें बंद, 300 से अधिक रुट प्रभावित
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट:(जालंधर)बरसात ने पिछले साल के मुकाबले इस साल भी हिमाचल में कहर ढाना शुरु कर दिया है। तीन दिन से लगातार हो रही बरसात के कारण जगह जगह पर भूस्खलन हो रहा है। जिससे मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि वे घरों से बाहर न निकलें। सैलानी जो घूमने आ रहे हैं। उन्हें पहाड़ों की वादियों पर आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। क्योंकि बरसात के कारण 213 सड़कें बंद हो गई हैं और 300 से अधिक रुट प्रभावित हुए हैं। हिमाचल में मंडी के कोटरोपी में नेशनल हाइवे का 250 मीटर हिस्सा पूरी तरह टूट गया है। भारी बारिश के बाद मौके पर 30 से 40 मीटर गहरी खाई बन गई। बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात के पानी का बहाव इतना ज्यादा तेज हो गया है कि नदी और नाले पूरी तरह से उफान पर हैं। जिसमें 5 लोग लापता हैं। जिनको ढूंढा जा रहा है। NDRF और SDRF के 25 लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। नेशनल हाईवे की तरफ से मंडी-पठानकोट एनएच पर 40 में से 36 जगह लैंडस्लाइड को हटा दिया गया है। किरतपुर-मनाली हाईवे, परवाणु-कैंथलीघाट सड़क पर, पंजौर-बद्दी नालागढ़ सड़क पर, पठानकोट-मंडी सड़क पर और शिमला मटौर सड़क पर मलबा व चट्टाने हटाने में जेसीबी की मदद ली जा रही है। प्रशासन की तरफ से जानकारी मिली है कि अब तक 48 घंटे में 22 लोगों की मौत हो चुकी है।