रेलवे का तोहफा-जम्मू तवी-वाराणसी , नई दिल्ली और कटड़ा के बीच चलेगी स्‍पेशल ट्रेनें - News 360 Broadcast
रेलवे का तोहफा-जम्मू तवी-वाराणसी , नई दिल्ली और कटड़ा के बीच चलेगी स्‍पेशल ट्रेनें

रेलवे का तोहफा-जम्मू तवी-वाराणसी , नई दिल्ली और कटड़ा के बीच चलेगी स्‍पेशल ट्रेनें

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर : (सतपाल शर्मा) Railway’s gift- special trains will run between Jammu Tawi-Varanasi, New Delhi and Katra ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को कम करने के लिए जहां रेलवे 27 मई को अमृतसर गांधी धाम समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। वहीं बुधवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए रेलवे ने यात्रियों को एक और तोहफा दिया है। अब नई दिल्ली और कटड़ा के बीच 26 मई को नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा –नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल एक्सप्रेस (04071/04072) चलने जा रही है। मां वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए ये ट्रेन दिल्ली से 26 मई को रात 11.15 पर रवाना होगी और सुबह 5.30 बजे जालंधर कैंट पहुंचेगी और अगले दिन 11.25 बजे कटडा। छुटि्टयों के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में हो रही है। जिसको लेकर रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

वहीं जम्मू तवी वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है। जम्मू तवी-वाराणसी के बीच स्पेशल रेलगाड़ी संख्या (04662/04661) एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन 26 मई को किया जा रहा है। रात 11.20 बजे ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन 10.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04661 वाराणसी- जम्मू तवी स्पेशल 28 मई को वाराणसी से सुबह 7.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.15 बजे जम्मू तवी पहूंचेगी| वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे ठहरेगी ।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)