रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने 2 रेलगाड़ियां प्रारंभ करने की घोषणा की
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Railway’s Firozpur division announced to start 2 trains : उत्त्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के काँगड़ा घाटी (नैरो गेज) में रेल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए बैजनाथ पपरोला और जोगिंदरनगर रेलवे स्टेशनों के बीच दिनांक 26 जनवरी से दो जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन पुनः बहाल की जा रही है। रेलगाड़ी संख्या 04601 बैजनाथ पपरोला से सुबह 8 बजे चलकर सुबह 09:35 बजे जोगिंदरनगर पहुँचेगी तथा दूसरी रेलगाड़ी संख्या 01609 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 1 बजे चलकर दोपहर 02:35 बजे जोगिंदरनगर पहुँचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04602 जोगिंदरनगर से सुबह 10:30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी तथा दूसरी रेलगाड़ी संख्या 01610 जोगिंदरनगर से दोपहर 3:30 बजे चलकर शाम 5 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी। मार्ग में ये रेलगाड़ियाँ आह्जू स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।