जालंधर के होटल में रेड, पुलिस ने 4 जुआरियों को किया अरेस्ट

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: महानगर के एक होटल में बीती रात पुलिस की रेड पड़ी। जिसमें पुलिस पार्टी ने होटल के कमरे में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने 70 हजार की नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है।

वहीं घटना की सूचना पाकर बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल के कमरे में जुआ खेला जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने प्लानिंग कर होटल के कमरे में रेड की और 4 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। पकडे गए जुआरियों में हन्नी, विल्सन, राकेश सहित 4 जुआरियों को अरेस्ट किया गया। इनमें हन्नी नाम का जुआरी पेशेवर जुआरी है।

पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि होटल का ये कमरा किसके नाम पर बुक है और क्या होटल मैनेजर को इस बात की खबर थी कि होटल के इस कमरे में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इन सभी तथ्यों की जांच के बाद ही क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Related posts

APJ कॉलेज में NSS कैंप का दूसरा दिन स्टूडेंट्स के लिए रहा ज्ञान से भरा

PCMSD कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट पीजी डिपार्टमेंट ने आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

DAV कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार ने पवित्र हवन यज्ञ के बाद ग्रहण किया कार्यभार