
Punjab: सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलकर कुछ इस तरह छलका राहुल गांधी का दर्द
मानसा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज दिवंगत लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में उनके घर जाकर परिवार वालों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने मूसेवाला के माता-पिता से मिल कर दुख सांझा किया। इस दौरान राहुल गांधी, पंजाब पीपीसी प्रमुख राजा वारिंग सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और अन्य लोगों के साथ उनके पैतृक गांव पहुंचे थे।
कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है। इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है, और हम दिला कर रहेंगे।
राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। पंजाब में अमन और शांति बनाये रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं है। pic.twitter.com/IGoU5ugzgZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 7, 2022
जानकारी मुताबिक मूसेवाला के माता-पिता से मिलने के बाद राहुल गांधी ने भी ट्विट कर अपना दर्द सांझा करते हुए लिखा कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है। इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है, और हम दिला कर रहेंगे। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। पंजाब में अमन और शांति बनाये रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं है।
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।