
राहुल गांधी ने स्वर्गीय संतोख चौधरी को दी श्रद्धांजलि
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Rahul Gandhi pays tribute to late Santokh Chowdhary : लोकसभा सांसद संतोख सिंह चौधरी का आज सुबह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था एवं इसके पश्चात यात्रा में माहौल गमगीन हो गया। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता गण जालंधर नगर के आदर्श नगर में चौधरी परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। लोकसभा सांसद संतोख सिंह चौधरी के पुत्र विक्रम सिंह चौधरी जालंधर जिला के विधानसभा क्षेत्र फिल्लौर से विधायक हैं। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को बीच में रोककर शोकाकुल परिवार के साथ दुख बांटने के लिए पहुंचे । लोकसभा सांसद संतोख सिंह चौधरी के पैतृक गांव धालीवाल कादिया में 16 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार होगा।