HMV में रेडियो मिर्ची ने किया RJ हंट आडीशन, 6 छात्राओं को किया शार्टलिस्ट

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट सैल व मॉस कम्युनिकेशन विभाग के अधीन रेडियो मिर्ची द्वारा आरजे हंट आडीशन का आयोजन किया गया। जिसमें एचएमवी की लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। रेडियो मिर्ची की टीम में एचआर से साहिल व नेहा, आर्गेनाइजिंग टीम से तुषार, आरजे मिर्ची हिना व आरजे शुभम उपस्थित थे।

कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन, प्लेसमेंट आफिसर जगजीत भाटिया व मॉस कम्युनिकेशन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा ने उनका स्वागत किया। प्राचार्या ने कहा कि रेडियो मिर्ची की टीम से आए नेहा व हिना एचएमवी की ही पूर्व छात्राएं हैं जिन पर उन्हें बहुत गर्व है।

मिर्ची टीम ने 50 छात्राओं के ऑडीशन लिए तथा 6 छात्राओं को अगले राऊंड के लिए शार्टलिस्ट किया। श्री जगजीत भाटिया व श्रीमती रमा शर्मा ने मिर्ची टीम सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सैल सदस्य ज्योतिका मिन्हास, सुमित शर्मा, नवनीता व प्रियंका जैन भी उपस्थित थे।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड में किया शानदार प्रदर्शन

PCMSD कॉलेज ने धूमधाम और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया ‘वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह’