पंजाब के IG का बड़ा खुलासा: पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल ने यहां बदला था भेस... - News 360 Broadcast
पंजाब के IG का बड़ा खुलासा: पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल ने यहां बदला था भेस…

पंजाब के IG का बड़ा खुलासा: पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल ने यहां बदला था भेस…

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(पंजाब)Punjab’s IG’s big disclosure: Amritpal had disguised himself here to escape from the police: पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ धीरे- धीरे शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अमृतपाल को भागने में मदद करने वाले लोगों की पहचान कर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार सामने आया है की पुलिस से भागते समय शाहकोट एरिया में इन लोगों ने अमृतपाल की भागने में मदद की थी। बताया जा रहा है की भागते समय वे गांव नांगल अम्बिया के गुरुद्वारा साहिब में रुका और कपडे बदले थे। छानबीन में इस गुरुद्वारा साहिब में पुलिस को अमृतपाल के कपड़े और कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं ।

पंजाब के आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पंजाब पुलिस खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में दिन-रात जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक ब्रेजा कार जब्त की है, जिसमें अमृतपाल सिंह पुलिस से भागा था ।

इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि कपड़े और हुलिया बदलने के बाद अमृतपाल पंजाब से फरार हो चुका है। उधर डिफेंस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अमृतपाल की तलाश के लिए केंद्र सरकार ने नेपाल और पाकिस्तान बॉर्डर पर SSB और BSF को अलर्ट कर दिया है। इसी बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि वे पंजाब में शांति से खिलवाड़ नहीं होने देंगे ।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)