
टैक्स चोरी रोकने के लिए सड़क पर उतरे पंजाब के वित्त मंत्री
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Punjab’s Finance Minister came on the road to stop tax evasion : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा टैक्स चोरी रोकने के लिए खुद सड़क पर उतरे एवं कई ट्रकों की चैकिंग की गई।
टैक्स चोरी के खिलाफ पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा की ओर से आज दिल्ली-अमृतसर हाइवे पर छापेमारी कर ट्रकों की चैकिंग की गई। इस दौरान वित्त मंत्री ने बिना बिल के 16 ट्रक पकड़े। फिर इनके मालिकों को 10 लाख का जुर्माना लगाया गया। जिन ट्रकों को हरपाल चीमा ने पकड़ा, वे ड्राइवर मांगे गए संबंधित दस्तावेज और बिल नहीं दिखा सके। इस कारण प्राथमिक चरण पर ट्रक मालिकों को जुर्माना लगाया गया।
CATEGORIES पंजाब