पंजाब कौशल विकास योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना शुरू
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Punjab Skill Development Scheme and Deendayal Upadhyay Rural Skill Scheme launched : पंजाब कौशल विकास मिशन के तहत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अधीन बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार देने के लिए प्लेस्मेंट कैम्प में अलग अलग पदों के लिए 178 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया । इस बारे जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर वरिंदरपाल बाजवा ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 10वीं और 12वीं पास नौजवानों को विभिन्न कुशल कोर्सों में प्रशिक्षण देने के बाद रोज़गार प्रदान करने के लिए नेशनल पैरामेडिकल साइंस एसबीआई के भोगपुर स्थित सोसायटी के कौशल केंद्र व वेधीपुर गेट स्थित भारत पैरामेडिकल कौशल केंद्र में आयोजित रोजगार मेलों के दौरान ‘क्रेडिट कार्ड’, ‘क्राउन लैंड बो’, ‘सनराइज रूरल मार्ट’, ‘कंडी एरिया फ्रूट एंड हर्बल प्रोसेसिंग सोसाइटी’, ‘ओरो बिटसनराइज होटल’ और ‘इनोवेशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट’ जैसी नामी निजी कंपनियों ने फूड पैकिंग, फैशन डिजाइनिंग और शेफ आदि जॉब रोल्स के लिए योग्य उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर के नौजवानों को पंजाब कौशल विकास मिशन के तहत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अधीन करवाए जा रहे कोर्स का लाभ उठाने का न्यौता दिया ।