
लतीफ पुरा में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने के बाद पंजाब सरकार का नया निर्णय,देखें वीडियो..
NEWS360BROADCAST
जालंधर:Punjab government’s new decision after getting government land encroachment free in Latif Pura, watch video…:जालंधर के लतीफ पुरा में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने के बाद अब इस मामले में पंजाब सरकार का नया निर्णय सामने आया है। इस निर्णय का ऐलान जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह सँघेरा ने किया है। सँघेरा ने कहा है कि उस समय जिन लोगों का नाजायज नुकसान हुआ था, भगवंत मान सरकार उन्हें 2 ऑप्शन दे रही है या तो वह फ्लैट ले सकते है या जालंधर के सूर्य एन्क्लेव में प्लाट ले सकते हैं। उनका कहना है कि लाभार्थी इस योजना का जल्दी से जल्दी लाभ उठा उठाएं।
यह ऐलान करते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन ने कहा सरकार की एक सेवा स्कीम के अनुसार उस समय उन लोगों को मान सरकार द्वारा बीबी भानी काम्प्लेक्स में फ्लैट देने की बात कही गई थी। लेकिन अब सीएम मान ने कहा है कि इस स्कीम को ओर बेहतर बनाया जाए, जिसमें उन लोगों को जिनका उस समय नाजायज नुक्सान हुआ था उन्हें ऑप्शन दिया जाए कि या तो वह उस कॉम्प्लेक्स में फ्लैट ले सकते हैं या फिर सूर्य एन्क्लेव में प्लाट ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लाभार्थी 15 दिनों के अंदर-अंदर जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में या डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में फ्लैट या प्लाट के लिए अर्जी दे सकते हैं। उसके बाद डिप्टी कि प्रधानगी वाली पार्टी इन अर्जियों पर फैसला करेगी की सही मायने में किस अर्जी को इस लाभ की जरुरत है। उन्होंने लोगों से अपील की की वह जल्द से जल्द आवेदन भर कर इस योजना का लाभ उठाएं ताकि मुख्यमंत्री भगवंत मान का सबको घर देने का सपना साकार हो सके।