पंजाब सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ा फैसला
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Punjab government’s big decision for rural areas : पंजाब सरकार ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने के अलावा ग्रामीणों को व्यक्तिगत लाभ देने का निर्णय लिया है।इसके तहत ग्रामीण अपने घरों में नि:शुल्क बायोगैस प्लांट भी बनवा सकते हैं। इस अनूठी पहल को लेकर आज मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने वित्त आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायत के शिव प्रसाद के साथ बैठक की और इस योजना के तहत बायोगैस संयंत्रों के निर्माण के लिए मनरेगा लाभार्थियों के लिए दैनिक मजदूरी की संभावना तलाशी,साथ ही बायोगैस प्लांट के निर्माण के लिए भी राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत नौकरी करने वालों को दैनिक मजदूरी सहित कुल 38500 रुपये की लागत से 1 घन मीटर का बायोगैस प्लांट बनाया जाएगा। साथ ही बायो गैस का उपयोग हितग्राही खाना बनाने में कर सकेंगे।
मुख्य सचिव ने कहा कि बायोगैस स्वच्छ, प्रदूषण रहित और सस्ता ईंधन है। यह पशुओं के गोबर, फसल के कचरे, सब्जियों के छिलके, अधिशेष/खराब सब्जियों और किसी भी प्रकार के मल से उत्पन्न अक्षय ऊर्जा का एक स्रोत है जो मनरेगा लाभार्थियों को मुफ्त प्रदान किया जाता है। मुख्य सचिव ने बताया कि खाना पकाने के लिए बायोगैस उपलब्ध होगी जो गैर प्रदूषणकारी भी है और इसके साथ ही बायोगैस प्लांट से निकलने वाले कचरे को भी कृषि के लिए खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें खाद से ज्यादा गुण होते हैं। बायोगैस तकनीक आमतौर पर लकड़ी, मिट्टी के तेल और एलपीजी जैसे ईंधन का उपयोग करती है। मुख्य सचिव ने कहा कि गैस के खर्च की बचत तो होती ही है साथ ही इसके प्रयोग से लकड़ी, मिट्टी के तेल से उत्पन्न होने वाली हानिकारक गैसों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी निजात मिलती है।