
पंजाब सरकार आप्रवासी पंजाबियों के लिए पॉलिसी लाएगी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Punjab government will bring policy for migrant Punjabis : एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने शुक्रवार को दोआबा क्षेत्र के जिलों के एनआरआई की मौजूदगी में ‘पंजाबी एनआरआई नाल मिलनी’ की शुरुआत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार नए साल में आप्रवासी पंजाबीयों के लिए एक विशेष नीति लाएगी। जालंधर में पंजाब सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री की तरफ से आप्रवासी भारतीयों की समस्याएं सुनी गई। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आप्रवासी भारतीयों की समस्याओं के हल के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है।