
पंजाब कैबिनेट में बदलाव: मंत्रियों को आबंटित विभागों की सूची जारी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(चंडीगढ़)Punjab cabinet reshuffle: List of portfolios allotted to ministers released: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल अपने मंत्रिमंडल में एक बड़ा बदलाव किया है ,जिसमें 5 मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए। इस फेरबदल में जहां अमन अरोड़ा का कद घटा दिया गया वहीं, चेतन सिंह जौड़ामाजरा और गुरमीत सिंह मीत हेयर को अहम जिम्मेदारी सौपी गयी। इसके अलावा लालजीत भुल्लर और अनमोल गगन मान की भी जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री मान ने हाउसिंग और शहरी विकास विभाग कोअपने पास रख लिया है ।
कल शाम जारी किये आदेश अनुसार नए फेरबदल में अमन अरोड़ा से हाउसिंग और शहरी विकास विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ले लिया गया है। उनको नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, गवर्नेंस रिफॉर्म्स एंड ग्रीवांसेज रिमूवल के अलावा रोजगार उत्पत्ति एवं प्रशिक्षण विभाग सौंपे गए हैं।
इस मौके पर सीएम ने चेतन सिंह जौड़ामाजरा को सूचना और जनसंपर्क विभाग सौंपा है। इसी तरह गुरमीत सिंह मीत हेयर को खेल विभाग के अलावा जल स्रोत, खनन एवं जियोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी सौंपी है। मीत हेयर से उच्च शिक्षा विभाग वापस लिया गया है। लालजीत भुल्लर को ट्रांसपोर्ट और पशु पालन, मछली पालन व डेयरी विकास के साथ ही फूड प्रोसेसिंग महकमा भी सौंपा गया है।
अनमोल गगन मान को पर्यटन व सांस्कृतिक मामले, इन्वेस्टमेंट प्रमोशन, श्रम विभाग के साथ ही हॉस्पिटलिटी विभाग की जिम्मेदारी भी दे दी है और उनसे ग्रीवांसेज रिमूवल विभाग वापस लेकर अमन अरोड़ा को दिया है। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के पिछले बदलाव में जौड़ामाजरा से स्वास्थ्य विभाग वापस लेकर रक्षा सेवाएं कल्याण, स्वतंत्रता सेनानी व बागवानी विभाग सौंपे थे।
बता दें की कैबिनेट ने यह दो महीने में दूसरी बार मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। इसेस पहले जनवरी माह में बदलाव किया गया था, जिसमें फौजा सिंह सरारी को भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद पद छोड़ना पड़ा था। इसी दिन पटियाला ग्रामीण के विधायक डॉ. बलवीर सिंह को मंत्री बनाया गया था। इसी फेरबदल के दौरान मुख्यमंत्री ने जेल विभाग भी अपने अधीन ले लिया था। 7 जनवरी को कुछ अन्य मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किया गया था।
सीएम भगवंत मान के विभाग: सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, विजिलेंस, सहकारिता, इंडस्ट्री व कॉमर्स, जेल, विधिक मामले, सिविल एविएशन, हाउसिंग और शहरी विकास
अमन अरोड़ा: न्यू एनर्जी रिसोर्सिज, प्रिंटिंग व स्टेशनरी, ग्रीवेंस रिफार्मस, रोजगार सृजन
गुरमीत सिंह मीत हेयर: जल संसाधन, खनन, साइंस व टेक्नोलोजी पर्यावरण, खेल व युवा मामले, लालजीत भुल्लर, परिवहन, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण
चेतन सिंह जौड़ामाजरा: डिफेंस सर्विस वेलफेयर, फ्रीडम फाइटर, बागबानी, सूचना व जनसंपर्क, अनमोल गगन मान, पर्यटन और संस्कृति, इन्वेस्टमेंट प्रमोशन, लेबर और अतिथि-सत्कार विभाग