
PSEB ने घोषित किया 12वीं का RESULT, पंजाब भर में लड़कियों ने मारी बाजी, मानसा की छात्रा ने किया TOP
NEWS360BROADCAST
चंडीगढ़:PSEB declared 12th result, girls from Punjab outshined, girl student from Mansa topped: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड चंडीगढ़ द्वारा आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें फिर पंजाब की लड़कियों ने ही बाजी मारी है। 12वीं के इन परीक्षा परिणामों में मानसा की छात्रा सुजान कौर ने 100 फीसदी अंक के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है।
वहीं इसके बाद 99.60 अंकों के साथ स्टूडेंट श्रेया सिंगला दूसरे स्थान पर रही, जबकि 99.40 अंक लेकर नवप्रीत कौर ने पूरे पंजाब में तीसरा स्थान हासिल किया।
राज्य में 12वीं का कुल रिजल्ट 92.47 प्रतिशत रहा है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अनुसार इन परिणामों में अनुसार 3637 स्टूडेंट फेल हुए हैं और 18569 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 95.47 है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 है।
जानकारी के अनुसार सबसे अधिक स्टूडेंट साइंस विषय में पास हुए हैं, जिसका पास प्रतिशत 98.68 है। जिन स्टूडेंट्स ने इस कक्षा में परीक्षा दी है, वे सभी स्टूडेंट पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।