Proud moment: HMV की छात्राओं ने पास की सीए परीक्षा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर की हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सीए इंटर तथा सीए फाऊंडेशन परीक्षा पास कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बी. कॉम की छात्रा आंचल ने सीए इंटर ग्रुप 1 तथा 2 की परीक्षा एक साथ पास कर ली। एम.कॉम की छात्रा हर्षदीप ने सीए इंटर ग्रुप 2 की परीक्षा पास की। बी. कॉम की अर्षिया व हिमानी सिंगला ने सीए इंटर 1 की परीक्षा पास की तथा विधि उप्पल तथा हरसिमरन कौर ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास की।

वहीं प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप, विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, एचएमवी कम्पीटीटिव हब की इंचार्ज बीनू गुप्ता, सीए फाऊंडेशन कोचिंग क्लास की इंचार्ज डॉ. सीमा खन्ना उपस्थित थे।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में अरदास के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ

HMV में सफलतापूर्वक कॉमर्स एलीट-2025 का हुआ आयोजन

HMV की छात्राएं शीर्ष पर