प्राउड मोमेंट: मेहरचंद पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने जीते स्वर्ण व कांस्य पदक

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रथम वर्ष के छह विद्यार्थियों ने माई भागो गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक गर्ल्स, अमृतसर में आयोजित इंटर पॉलिटेक्निक स्टेट पीटीआईएस टेक फेस्ट में प्रोजेक्ट मेकिंग में स्वर्ण पदक और पेपर प्रेजेंटेशन में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस टेक फेस्ट में विभिन्न कॉलेजों की 40 टीमों ने भाग लिया।

प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह जी ने बताया कि आमतौर पर टेक फेस्ट में दूसरे और अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ही भाग लेते थे, लेकिन मेहरचंद के एप्लाइड साइंस विभाग के चार विद्यार्थियों हरजोत सिंह, गुरसिदक सिंह, पार्थ परासर और राजदीप सिंह ने एंबिट गार्जियन ऑटोमेशन सिस्टम बनाकर लोगों को बिजली बचाने का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट समझाया और राज्य में गोल्ड मेडल जीता।

इसी प्रकार अनामिका झा एवं केशव कुमार ने पेपर प्रेजेंटेशन के माध्यम से लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर पर प्रकाश डाला तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने यह भी कहा कि इन विद्यार्थियों को ट्रॉफी तो दी गई, लेकिन नकद पुरस्कार नहीं दिया गया। इसके पीछे कारण यह था कि वे प्रथम वर्ष के छात्र थे और यह नकद पुरस्कार उनकी नियम पुस्तिका में शामिल नहीं था।

लेकिन प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने कॉलेज की ओर से इन बच्चों को क्रमश: रु. 5000 और रु.2000 का इनाम दिया ताकि उनका उत्साह कम न हो और वे आने वाले वर्षों में और भी अच्छा प्रदर्शन करें। वहीं उन्होंने एप्लाइड साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष मैडम मंजू मनचंदा, एप्लाइड साइंस के स्टाफ डॉ. राजीव भाटिया और अकुंश शर्मा तथा अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स के 51 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं व 10वीं के परिणामों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, देखें विषयवार परिणाम

HMV की बी.वॉक मेंटल हेल्थ काउंसलिंग Sem-3 की छात्राएं शीर्ष पर

HMV में टीम हरियावल पंजाब की ओर से लेक्चर का किया गया आयोजन