MEHR CHAND कॉलेज में प्रो.कश्मीर कुमार ने संभाला इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रभारी का कार्यभार

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर/एजुकेशन)

शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ने कश्मीर कुमार को इलेक्ट्रिकल विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह पद 19-दिसंबर को विभागाध्यक्ष श्री दिलदार सिंह राणा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से रिक्त हुआ है। नव न्युक्त प्रभारी कश्मीर कुमार का माननीय प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह ने मुंह मीठा करके उनको बधाई दी। इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल विभाग का समस्त स्टाफ एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. संजय बंसल, डाॅ. राजीव भाटिया, मंजू मनचंदा, ऋचा अरोड़ा, प्रिंस मदान, हीरा महाजन, त्रिलोक सिंह, राकेश कुमार शर्मा उपस्थित थे।

सभी की उपस्थिति में माननीय प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह द्वारा कश्मीर कुमार को इलेक्ट्रिकल विभाग का प्रभारी बनाया गया था। सभी की उपस्थिति में कश्मीर कुमार ने प्रिंसिपल साहब को विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वचन दिया। कश्मीर कुमार की इस उपलब्धि पर कॉलेज के पूरे स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में अरदास के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ

HMV में सफलतापूर्वक कॉमर्स एलीट-2025 का हुआ आयोजन

HMV की छात्राएं शीर्ष पर