पंजाबी सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh की बढ़ी मुश्किलें, पटियाला पैग-पंज तारा गानों पर लगी रोक

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

मनोरंजन: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत फिर एक बार अपने कॉन्सर्ट ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर को लेकर फिर विवादों में आ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार Diljit Dosanjh के हैदराबाद शो की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट शो 15 नवंबर यानी कल हैदराबाद में होना है। बता दें कि शो से पहले तेलंगाना सरकार और बाल विकास विभाग ने गायक के हैदराबाद शो को लेकर एक नोटिस जारी किया है। जिसमें गायक को कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार सिंगर को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि Diljit Dosanjh को बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाने चाहिए और बच्चों को मंच पर नहीं बुलाना चाहिए, क्योंकि वहां बहुत लाउड साउंड सिस्टम है जो बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है।

बताया जा रहा है कि शो को लेकर चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडित राव धरनवार ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि सिंगर शो में अश्लील गाने गाते हैं जो बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं। जिसके बाद सिंगर को नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि दिलजीत के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल होते हैं और वह बच्चों को स्टेज पर बुलाते हैं, जिसकी तस्वीरें सिंगर हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

Related posts

बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का हुआ निधन, छठ गीतों से बनाई थी पहचान

बॉलीवुड कपल दीपिका-रणवीर बने पेरेंट्स, घर आई नन्ही परी

फेमस कोरियोग्राफर फराह खान की मां का हुआ निधन