HMV की प्राचार्या को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मिला सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल का अवार्ड

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के सस्टेनेबिलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स के अन्तर्गत नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से हंसराज महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को सर्वश्रेष्ठ प्राचार्या का अवार्ड प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित किया गया था। यह अवार्ड सेरेमनी नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई जो कि भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अन्तर्गत पंजीकृत शाखा है तथा पर्यावरण संरक्षण इनोवेशन के क्षेत्र में कार्यरत है। एचएमवी को ढेर सारे अवार्ड्स से नवाजा गया है जिनमें ओवरआल सस्टेनेबिलिटी एक्सीलेंस अवार्ड (पंजाब), वाटर गार्डियन अवार्ड, ग्रीन कैंपस अवार्ड, जिला ग्रीन चैंपियन अवार्ड, जीरो वेस्ट कैंपस अवार्ड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त डॉ. अंजना भाटिया को बेस्ट नोडल ऑफिसर अवार्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जीत कुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे जिनका अर्बन प्लानिंग, सस्टेनेबिलिटी व स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगभग 5 दशकों से योगदान है। एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ समर्थ शर्मा ने भी डॉ. सरीन व एचएमवी फैकल्टी को इस उपलब्धि पर बधाई दी। डॉ. सरीन ने डीएवी प्रबंधकर्जी समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़, लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद व प्रबंधकर्ती समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एचएमवी ने अवार्ड प्राप्त कर पंजाब में नंबर 1 स्थान हासिल किया है। जिसमें सस्टेनेबिलिटी व पर्यावरण के प्रति उसका समर्पण स्पष्ट दिखता है।

Related posts

HMV कॉलेज ने GNDU अमृतसर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी में की सहभागिता

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में मॉक पार्लियामेंट सत्र का आयोजन

PCMSD कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित कई गतिविधियों आयोजित