
PPR मार्किट मामला
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर) :PPR Market Matters जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के नौजवान ने बुधवार की रात मार्किट में हंगामे के बाद पुलिस ने रात 12 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया था।वीरवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया,पुलिस को कोर्ट से आरोपी का एक दिन का रिमांड मिला। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद थाने में बकीलों और शहर के कई बड़े लोगों की लाईने लगी रही है। जब तक उन लोगों तक बात पहुंची तब तक केस दर्ज़ हो चूका था। आरोपी का बड़े बड़े लोगों के साथ उठना बैठना,कोई राजनैतिक पहचान आरोपी के काम नहीं आई।