
शिवसेना नेता सुभाष गोरिया को अपने साथ ले गई पुलिस
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): Police took Shiv Sena leader Subhash Goria with them: पंजाब राज्य के जिला मुख्यालय जालंधर में शिवसेना नेता सुभाष गोरिया विगत कई दिवस से अपने और परिजनों को थ्रेट काल की शिकायत कर रहे हैं। पुरुष की ओर से कोई कार्रवाई न करने पर सुभाष गोरिया की ओर से आत्महत्या की चेतावनी दे दी गई थी जिसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर गई है।