
काला कच्छा गिरोह की सक्रियता से हरकत में आई पुलिस, जगह-जगह लगाए सदस्यों के पोस्टर
NEWS360BROADCAST
जालंधर:(सतपाल शर्मा)Police swung into action due to the activism of Kachha gang, put up posters of its members: कुछ दिनों से महानगर में काला कच्छा गिरोह की सक्रिय होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। सीसीटीवी में कैद काला कच्छा गिरोह की शिकायतें जब पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास पहुंची तो उन्होंने सख्ती के आदेश जारी किए। बीते दिन थाना एक के एरिया शंकर गार्डन में काला कच्छा गिरोह के सदस्य एक घर में घुसते हुए नजर आए।
जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। जिसके बाद शनिवार को हरकत में आई थाना-1 की पुलिस ने इलाके में जगह-जगह इस गिरोह के पोस्टर लगाए और लोगों से इस गिरोह के सदस्यों की पहचान करने को कहा।