जालंधर : थाना भोगपुर की पुलिस ने 05 ग्राम हेरोइन सहित 1 नशा तस्कर को किया काबू

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

भोगपुर : थाना भोगपुर की पुलिस ने एक नशा तस्कर के कब्जे से 05 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन आदमपुर ने बताया कि दिनांक 09.06.25 को एएसआई करनैल सिंह अपने साथी कर्मचारियों सहित बस स्टाफ भूंडिया में मौजूद थे कि पुलिस पार्टी को देखकर उन्होंने अपनी जेब से एक लिफाफा फेंका और भागने लगे।

पुलिस थाना बुल्लोवाल द्वारा सरबजीत सिंह उर्फ ​​सरबप्रीत सिंह निवासी जंडी को फेंके गए लिफाफे से 05 ग्राम हेरोइन बरामद करके गिरफ्तार किया गया तथा थाना भोगपुर में मुकदमा नंबर 71 दिनांक 09.06.25 धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।

Related posts

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया “हिंदी दिवस”

DAV कॉलेजिएट स्कूल में फ्रेशर्स पार्टी “आगमन” का आयोजन

HMV में छात्राओं के लिए शुभ आरंभ-2025 फ्रेशर पार्टी का किया गया आयोजन