
Punjab: जालंधर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार
जालंधर\दकोहा: पंजाब में जालंधर जिले की नंगल शामा चौकी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने स्कूटर, मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का आज पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ थाना रामामंडी में एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी मुताबिक नंगल शामा चौकी पुलिस के इंचार्ज मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान निखिल बग्गा एवं युवी नायल के रूप में हुई है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि उनसे चोरी के और वाहनों की रिकवरी की जा सके। इस गैर कानूनी काम में उनके साथ जुड़े इस गिरोह के और सदस्यों को काबू करने के लिए पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 6 मोटरसाइकिल व एक स्कूटरी बरामद की है। मामले की जांच की जा रही है।